कविता" पढ़ाई आवश्यक है । "
ज्ञान ही जीवन का सार है,
ज्ञान से बढ़ता सब में प्यार है,
ज्ञान के बिना जीवन बेकार है,
ज्ञान से होता सब का उद्धार है,
ज्ञान में प्रकृति की है सारी महक,
इसलिए पढ़ाई करना है आवश्यक ।
ज्ञान से मिटते द्वेष और क्लेश है,
ज्ञान से बढ़कर कुछ नही विशेष है,
ज्ञान में छुपा हर एक अवशेष है,
ज्ञान में सारा संसार समावेश है,
ज्ञान के धुन में है चिड़ियों की चहक,
इसलिए पढ़ाई करना है आवश्यक ।
ज्ञान में कोई भेदभाव नही है,
ज्ञान का होता कम प्रभाव नही है,
ज्ञान में किसी चीज़ का अभाव नही है,
ज्ञान का कोई एक पड़ाव नही है,
ज्ञान ही मिठास ज्ञान ही है दहक,
इसलिए पढ़ाई करना है आवश्यक ।
लेखक : मनोज शर्मा "चंदन"
0 Comments