कविता वो पढ़ाई कैसी ?
जिससे आप में विद्या का वाश ना हो,
जिससे आपके बुराइयों का नाश ना हो ।
जिससे आपको अपने आप में विश्वास ना हो,
जिससे आप में कुछ करने का आत्मविश्वास ना हो ।।
वो पढ़ाई कैसी ?
जिससे आप कुछ लायक ना बन सके,
जिससे आप किसी के सहायक ना बन सके ।
जिससे आप अपनी माँ के दुःख ना हर सके,
जिससे आप अपने पिता को खुश ना कर सके ।।
वो पढ़ाई कैसी ?
जिससे आप अपने भाई को शिक्षित ना कर पाए,
जिससे आप अपनी बहन को विवाहित ना कर पाए ।
जिससे आप अपनी मंज़िल से भटक जाए,
जिससे आप किसी अनजान राह पर अटक जाए
लेखक: मनोज शर्मा "चंदन"
0 Comments