कविता

ज़िंदगी की कहानी

ज़िंदगी की कहानी,कुछ ऐसी भी हैं।

कभी खुशियां भर देती है, तो कभी ग़म से

हर एक मोड़ पर ज़िंदगी हमे कुछ सिखाती है।

अपने आप से ही सवाल करके ज़िंदगी से बेहाल से है,

आज चले,हम भी हसने की कोई वजह धुनते है।

ना हो हमे कोई परेशानी, वो जगह धुनते है।

सफरएज़िंदगी मे,भटकते हुए

आज चले, दिलो मे उम्मीद लेकर हम अपनी मंज़िल धुनते हैं।

ज़िंदगी एक सड़क है।

लेकिन हर सड़क का अंत आखिर में खत्म होता है।

-    आसमा खान