बेटियाँ

 


  बेटियाँ

जन्म लेती ही खुशियाँ देती

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

फूलों सी महकती

चिड़ियों सी चहकती

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

मां की दुलारी

पापा की लाडली

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

दादी से जिद मनवाती

दादा का कहा है मानती

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

हर रिश्ते को है निभाती

हर मुश्किल को पार है करती

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

मायके की ये है शान

सुसराल की है ये मान

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ

है दुआ अब रब से मेरी

देना खुशियाँ हर बेटी को

हो हर सपना उसका पूरा

होती हैं प्यारी ये बेटियाँ ।

-    श्वेता शुभ करन 


0 Comments